‘एक वाहन एक फास्टैग’-पहल

प्रश्न – 15 जनवरी‚ 2024 को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग-प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा ‘एक वाहन एक फास्टैग’ पहल का शुभारंभ किया गया। अपूर्ण केवाईसी किस तिथि के बाद बैंकों द्वारा निष्क्रिय/ब्लैकलिस्ट कर दिए जाएंगे?
(a) 15 अप्रैल‚ 2024
(b) 30 मार्च‚ 2024
(c) 27 फरवरी‚ 2024
(d) 31 जनवरी‚ 2024
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

  • एक विशेष वाहन के लिए फास्टैग जारी किए जाने और भारतीय रिजर्व बैंक के आदेश का उल्लंघन करते हुए केवाईसी के बिना फास्टैग जारी करने की हालिया रिपोर्टों के बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने यह पहल की है।
  • इस पहल के तहत फास्टैग उपयोगकर्ताओं को एक वाहन‚ एक फॉस्टैग का अनुपालन करना होगा।
  • केवल नवीनतम फास्टैग खाता सक्रिय रहेगा।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1996191