एकुवेरिन-2025

प्रश्न – अभ्यास ‘एकुवेरिन-2025’ से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
1.यह भारत एवं मलेशिया के बीच एक संयुक्त द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास है
2. इसका आयोजन फ़रवरी, 2025 में चौबटिया‚ उत्तराखंड में किया गया
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1) (b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (d)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • फ़रवरी, 2025 में भारतीय सेना और मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ” एकुवेरिन” का 13वां संस्करण मालदीव में आयोजित किया गया
  • ‘मित्र’ अर्थ वाला एकुवेरिन, भारत और मालदीव में वैकल्पिक रूप से आयोजित होने वाला एक द्विपक्षीय वार्षिक अभ्यास है।
  • इसकी शुरूआत वर्ष 2009 में हुई थी।
  • इस अभ्यास का उद्देश्य-
  • सयुंक्त राष्ट्र के कहे अनुसार काउंटर इंसर्जेंसी/आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन में इंटरऑपरेबिलिटी को बढ़ाना
  • संयुक्त मानवीय सहायता और आपदा राहत कार्यों को अंजाम देना
  • इस अभ्यास के 12वें संस्करण का आयोजन 11 से 24 जून 2023 तक चौबटिया, उत्तराखंड में किया गया था

लेखक- विवेक त्रिपाठी 

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/india-maldives-joint-military-exercise-begins/articleshow/117892867.cms?from=mdr

https://idrw.org/india-maldives-joint-military-exercise-begins/