प्रश्न – एएसबीसी U-22 और युवा एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप‚ 2024 के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 27 अप्रैल‚ 2024 से 7 मई‚ 2024 तक यह बॉक्सिंग चैंपियनशिप कजाख्स्तान के अस्ताना में आयोजित हुई।
(ii) इस प्रतियोगिता में कजाख्स्तान कुल 48 पदक जीतकर पहले स्थान पर रहा।
(iii) भारत ने कुल 43 पदक जीतकर दूसरा स्थान हासिल किया।
(iv) युवा कैटेगरी में भारत के आर्यन हुडा ने 48 किग्रा. भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i) एवं (ii)
(b) केवल (ii) एवं (iii)
(c) केवल (i), (ii) एवं (iii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –
लेखक – विजय
संबंधित लिंक भी देखें…