प्रश्न – फ़रवरी, 2025 में एआई एवरीथिंग ग्लोबल सम्मेलन, 2025 कहां आयोजित किया गया?
(a) दोहा (b) अबू धाबी
(c) बेंगलुरु (d) रियाद
उत्तर – (b)
व्याख्यात्मक उत्तर
- फ़रवरी, 2025 में एआई एवरीथिंग ग्लोबल सम्मेलन, 2025 अबू धाबी, UAE के दुबई प्रदर्शनी केंद्र में आयोजित किया गया
- इस कार्यक्रम का आयोजन दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर ने जीआईटीईएक्स ग्लोबल के सहयोग से किया गया
- इसका उद्देश्य एआई प्रौद्योगिकियों की परिवर्तनकारी क्षमता का पता लगाना है।
- इसमें एआई से जुडे विश्व के जाने माने उद्योगपति और पेशेवर शामिल हुए थे।
- इसमें पच्चीस भारतीय कंपनियों ने भी भाग लिया था
- इसमें एआई विशेषज्ञों द्वारा आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस-एजीआई के जिम्मेदार और नैतिक विकास के लिए व्यापक नियामक ढांचे पर चर्चा की गई
लेखक- विवेक त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…
https://techxmedia.com/en/ai-everything-global-2025-concludes-uae-emerges-as-ai-powerhouse
https://ddnews.gov.in/en/ai-summit-spotlights-cybersecurity-urgency-and-innovation-frontiers