प्रश्न – 9 मई‚ 2023 को फुटबॉलर एंटोनियो कार्बाजल का निधन हो गया वह किस देश के प्रसिद्ध फुटबॉलर खिलाड़ी थे?
(a) अर्जेंटीना (b) ब्राजील
(c) मेक्सिको (d) अर्जेंटीना
उत्तर – (c)
- कार्बाजल ने विश्व कप मेजबान ब्राजील के खिलाफ जून‚ 1950 में रियो डी जनेरियो के माराकाना स्टेडियम में मेक्सिको की राष्ट्रीय टीम के साथ अंतरराष्ट्रीयस्तर पर पदार्पण किया था।
- वह वर्ष 1988-1994 तक मैक्सिकन फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष रहे।
- कार्बाजल को वर्ष 1998 में मैक्सिकन फुटबॉल हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।
लेखक-विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…