प्रश्न – जनवरी, 2025 में उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) और स्टार्टअप पॉलिसी फोरम (एसपीएफ) के बीच हुई साझेदारी का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(a) भारतीय स्टार्टअप्स के लिए केवल वित्तीय सहायता प्रदान करना
(b) भारत को वैश्विक नवाचार हब बनाने में मदद करना
(c) स्टार्टअप्स के लिए सरकारी नीतियों में सुधार लाना
(d) केवल भारतीय उद्यमियों को विदेशी निवेशकों से जोड़ना
उत्तर – (b)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 2 जनवरी, 2025 को उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने स्टार्टअप पॉलिसी फोरम (एसपीएफ) के साथ ऐतिहासिक समझौता किया।
- डीपीआईआईटी और एसपीएफ के बीच साझेदारियों के माध्यम से इस गठजोड़ का उद्देश्य भारतीय स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को वैश्विक मंच पर बढ़ावा देना और अंतरराष्ट्रीय हितधारकों के साथ संबंधों को मजबूत करना है।
- एसपीएफ एक प्रतिष्ठित उद्योग संगठन है, जो भारत की प्रमुख नवाचार कंपनियों का प्रतिनिधित्व करता है।
- इस साझेदारी के तहत, 15-16 जनवरी को भारत मंडपम में आयोजित होने वाले एसपीएफ बैठक का आयोजन किया जाएगा, जो राष्ट्रीय स्टार्टअप सप्ताह के हिस्से के रूप में होगा।
- इस कार्यक्रम में डीपीआईआईटी और एसपीएफ के सदस्य नए सहयोगों की घोषणा करेंगे।
- इसके अतिरिक्त, एसपीएफ और डीपीआईआईटी वैश्विक निवेशकों को भारतीय स्टार्टअप्स से जुड़ने के लिए विशेष इमर्सिव कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे, जिससे वैश्विक निवेशक भारतीय स्टार्टअप के साथ जुड़ सकेंगे और देश भर में उभर रहे अभूतपूर्व नवाचारों को प्रत्यक्ष रूप से देख सकेंगे।
लेखक-विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…