उत्तर भारत की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सौर ऊर्जा परियोजना

प्रश्न – उत्तर भारत की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सौर ऊर्जा परियोजना (2000 KWp) कहां स्थापित की गई है?
(a) गुरुग्राम
(b) हिसार
(c) चंडीगढ़
(d) अम्बाला
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • इसके अलावा उन्‍होंने धनास झील में फव्वारों के साथ 500KWp की फ्लोटिंग सौर परियोजना का भी उद्घाटन किया।
  • इसकी निर्माण लागत राशि 3.34 करोड़ रुपये है।
  • यह दोनों परियोजनाएं CREST (चंडीगढ़ रिन्‍यूएबल एनर्जी एंड साइंस एंड टेक्‍नोलॉजी प्रमोशन सोसाइटी) द्वारा डिजाइन और निस्पादित की गई है।
  • यह परियोजनाएं 20 प्रतिशत मॉड्यूल दक्षता के साथ प्रति वर्ष न्‍यूनतम 35 लाख यूनिट (kWh) सौर ऊर्जा उत्‍पन्‍न करेगी।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://energy.economictimes.indiatimes.com/news/renewable/chandigarh-administrator-opens-north-indias-largest-floating-solar-project/97265648

https://timesofindia.indiatimes.com/city/chandigarh/north-indias-largest-floating-solar-power-plant-opens-in-sector-39/articleshow/97266870.cms