उत्तर प्रदेश सरकार – यामानाशी प्रान्त के मध्य समझौता

प्रश्न – 23 दिसंबर, 2024 को उत्तर प्रदेश सरकार और जापान के यामानाशी प्रान्त के बीच समझौता – ज्ञापन (एमओयू) किन क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए हस्ताक्षरित हुआ है?
(a) औद्योगिक सहयोग (b) पर्यटन
(c) व्यावसायिक शिक्षा (d) उपरोक्त सभी
उत्तर – (d)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 23 दिसंबर, 2024 को उत्तर प्रदेश सरकार और जापान के यामानाशी प्रान्त के बीच औद्योगिक सहयोग, पर्यटन और व्यावसायिक शिक्षा क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए समझौता- ज्ञापन (एमओयू) हस्ताक्षरित हुआ।
  • इस समझौते पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यामानाशी के गवर्नर कोटारो नागासाकी की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए गए।
  • मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और यामानाशी प्रांत के गवर्नर के नीति नियोजन ब्यूरो के महानिदेशक जुनिची इशीदेरा ने दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया।

लेखक- विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.aninews.in/news/world/asia/up-govt-signs-mous-with-japans-yamanashi-prefecture-cm-yogi-highlights-economic-ties-in-japanese20241224062706/

https://government.economictimes.indiatimes.com/news/governance/up-govt-signs-mous-with-japans-yamanashi-prefecture/116615277

https://timesofindia.indiatimes.com/city/lucknow/up-japan-ink-pact-for-tourism-vocational-edu-industrial-coop/articleshow/116609531.cms