उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र (एससीआर)

प्रश्न – उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र (एससीआर) के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) 19 जुलाई‚ 2024 को आवास एवं शहरी नियोजन विभाग‚ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) की तर्ज पर एससीआर के गठन के संबंध में अधिसूचना जारी की गई।
(2) अधिसूचना के अनुसार एससीआर में कुल 6 जिलों के 27,826 वर्ग किमी. क्षेत्र शामिल होंगे।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

लेखक -विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/india-news/up-govt-announces-formation-of-state-capital-region-on-lines-of-ncr-124072000014_1.html