प्रश्न -26 फरवरी, 2025 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में महाकुंभ के समापन के बाद राज्य में कितने नए आध्यात्मिक गलियारों के विकास की घोषणा की।
(a) 3 (b) 4
(c) 5 (d) 6
उत्तर – (c)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 27 फरवरी, 2025 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में महाकुंभ के समापन के बाद राज्य में पांच नए आध्यात्मिक गलियारों के विकास की घोषणा की।
- पाँच नये आध्यात्मिक गलियारे –
० प्रयागराज-विंध्याचल-काशी कॉरिडोर – यह कॉरिडोर प्रयागराज को विंध्याचल देवी धाम और फिर काशी (वाराणसी) से जोड़ता है।
० प्रयागराज-अयोध्या-गोरखपुर कॉरिडोर -यह भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या और गोरखपुर को जोड़ता है।
० प्रयागराज-लखनऊ-नैमिषारण्य कॉरिडोर – प्रयागराज को नैमिषारण्य धाम से जोड़ता है।
० प्रयागराज-राजापुर-चित्रकूट कॉरिडोर – भगवान राम के वनवास से संबंधित महत्वपूर्ण स्थलों को जोड़ता है, जिनमें चित्रकूट धाम, कामदगिरि पर्वत, रामघाट, हनुमान धारा और गोस्वामी तुलसीदास जी की जन्मस्थली राजापुर शामिल हैं।
० प्रयागराज-मथुरा-वृंदावन- शुकतीर्थ कॉरिडोर – यह मार्ग भक्तों को मथुरा, वृंदावन और शुक तीर्थ में भगवान कृष्ण से संबंधित महत्वपूर्ण स्थलों की यात्रा करने की सुविधा प्रदान करेगा। - शुक तीर्थ उत्तर प्रदेश राज्य के मुजफ्फरनगर जिले में स्थित है।
लेखक- विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…