उत्तर प्रदेश में ड्रोन विशिष्टता केंद्र के लिए करार

प्रश्न-मई‚ 2022 में ओमनिप्रेजेंट रोबोट टेव्नâोलॉजीज ने उत्तर प्रदेश में ड्रोन उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने हेतु भारतीय कौशल विकास परिषद और किस विश्वविद्यालय के सवाथ करार किया है?
(a) गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय
(b) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
(c) राजीव गांधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय
(d) डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य

  • 16 मई‚ 2022 को ओमनिप्रेजेंट रोबोट टेव्नâोलॉजीज ने उत्तर प्रदेश में ‘ड्रोन उत्कृष्टता केंद्र’ स्थापित करने हेतु भारतीय कौशल परिषद और गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के साथ करार किया है।
  • इस केंद्र में ड्रोन पायलट और संचालन प्रशिक्षण‚ ड्रोन डेटा प्रसंस्करण और विश्लेषण एवं ऐप विकास‚ ड्रोन डिजाइन और निर्माण सहित ड्रोन परीक्षण और मरम्मत के लिए खंड होंगे।
  • हाल ही में ड्रोन और उसके कलपुर्जों के लिए सरकार की उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत‚ ओमनिप्रेजेंट रोबोट टेव्नâोलॉजीज का लाभार्थी के रूप में चयन किया गया है।
  • इस कंपनी का लक्ष्य हर महीने अपनी आंतरिक आवश्यकताओं हेतु 100 से अधिक प्रशिक्षित ड्रोन पायलटों के साथ-साथ स्वदेशी रूप से निर्मित 100 ड्रोन का उत्पादन करने का है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.outlookindia.com/national/drone-excellence-centre-to-be-set-up-in-up-news-196985