उत्तर प्रदेश दिवस समारोह, 2023

प्रश्न – उत्तर प्रदेश दिवस समारोह, 2023 के संबंध में विकल्‍प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) 24 जनवरी, 2023 को अवध शिल्‍पग्राम, लखनऊ में इस समरोह का शुभारंभ किया गया।
(b) इसका शुभारंभ राज्यपाल आनन्‍दीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने किया।
(c) इस समारोह का समापन 31 जनवरी, 2023 को होगा।
(d) इस समारोह के शुभारंभ के अवसर पर राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग की गो-आधारित प्राकृतिक खेती की मॉनिटरिंग के लिए एकीकृत डैशबोर्ड और पोर्टल का लोकार्पण किया।
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • इस अवसर पर राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग की गो-आधारित प्राकृतिक खेती की मॉनिटरिंग के लिए एकीकृत डैशबोर्ड एवं पोर्टल का लोकार्पण किया।
  • एक जनपद एक उत्‍पाद (ओ.डी.ओ.पी.) की 6 लाभार्थीपरक योजनाओं मुख्यमंत्री हस्तशिल्‍प पेंशन योजना, विशिष्ट हस्तशिल्‍प पेंशन योजना, हस्तशिल्‍प विपणन प्रोत्‍साहन योजना, उ.प्र. सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तकनीकी उन्‍नयन योजना, स्टाम्प शुल्‍क में छूट योजना तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम अधिनियम, 2020 के अंतर्गत इकाई की स्थापना हेतु 72 घंटे ऑनलाइन अनुमति की योजना के डिजिटाइजेशन का लोकार्पण किया।
  • न्‍याय विभाग के उ.प्र. नोटरी प्रबंधन प्रणाली की वेबसाइट लांच की गई।
  • वाराणसी तथा प्रयागराज जिले के पर्यटन पर आधारित बुकलेट का विमोचन किया गया था विभिन्‍न विभागों की प्रदर्शननियों एवं शिल्‍प मेले का शुभारंभ किया गया।
  • वर्ष 2023 में उत्तर प्रदेश अपनी स्थापना का 74 वां दिवस मना रहा है।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://newsonair.gov.in/News?title=Uttar-Pradesh-celebrates-foundation-day&id=454511