उत्तर प्रदेश ग्रीन हाइड्रोजन नीति‚ 2024

प्रश्न – उत्तर प्रदेश ग्रीन हाइड्रोजन नीति‚ 2024 के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 5 मार्च‚ 2024 को उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल द्वारा प्रदेश में ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश ग्रीन हाइड्रोजन नीति‚ 2024 के प्राख्यापित किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई।
(ii) इस नीति का लक्ष्य कुल 1 मिलियन मीट्रिक टन प्रतिवर्ष ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन क्षमता का लक्ष्य वर्ष 2030 तक प्राप्त करना है।
(iii) इस नीति की वैधता निर्गत होने की तिथि से 5 वर्ष तक होगी।
(iv) इस नीति के क्रियान्वयन हेतु यूपीनेडा को नोडल एजेंसी नामित किया गया है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i), (ii) एवं (iii)
(b) केवल (i), (iii) एवं (iv)
(c) केवल (i), (ii) एवं (iv)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

लेखक -विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://information.up.gov.in/sites/default/files/press-release/PN-CM-Cabinet%20Decisions-05%20March%2C%202024.pdf