उत्तर प्रदेश एग्रीकल्चर ग्रोथ एंड रूरल इण्टरप्राइज ईको-सिस्टम स्टे्रंथनिंग (यूपीएग्रीज) परियोजना

प्रश्न – 1 अक्टूबर‚ 2024 को उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल द्वारा क्रियान्वयन हेतु स्वीकृत उत्तर प्रदेश एग्रीकल्चर ग्रोथ एंड रूरल इण्टरप्राइज ईको-सिस्टम स्ट्रेंथनिंग (यूपीएग्रीज) परियोजना के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) इस परियोजना की लागत 4000 करोड़ रुपये है।
(ii) ऋण वापसी की अवधि 35 वर्ष और ब्याज दर 1.23 प्रतिशत है।
(iii) यह परियोजना विश्व बैंक द्वारा समर्थित है।
(iv) परियोजना में होने वाले व्यय में केंद्र सरकार भी भागीदार है।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i), (ii) एवं (iii)
(b) केवल (ii), (iii) एवं (iv)
(c) केवल (i), (ii) एवं (iv)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://information.up.gov.in/sites/default/files/2024-10/PN-CM-Cabinet%20Decisions-01%20October%2C%202024.pdf