प्रश्न – मार्च‚ 2024 में खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग‚ भारत सरकार ने उचित मूल्य की दुकानों के परिवर्तन के लिए राष्ट्रीय उद्यमिता और लघु व्यवसाय विकास संस्थान और किसके साथ समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) पंजाब नेशनल बैंक
(b) भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक
(c) नाबॉर्ड
(d) आईआईटी‚ दिल्ली
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –
Statics Releated G.K.
- भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) की स्थापना 2 अप्रैल‚ 1990 को भारतीय संसद के एक अधिनियम के तहत की गई थी।
- यह सूक्ष्म‚ लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र के प्रचार‚ वित्तपोषण और विकास के लिए प्रमुख वित्तीय संस्थान के रूप में कार्य करता है।
- वर्तमान में सिडबी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक शिवसुब्रमण्यम रमन्न हैं।
लेखक – विजय
संबंधित लिंक भी देखें…