ई-नीलामी पोर्टल ‘बैंकनेट’

प्रश्न – पुनर्निर्मित ई-नीलामी पोर्टल ‘बैंकनेट’ से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) 3 जनवरी, 2025 को वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवाएं विभाग(डीएफएस) के सचिव एम. नागराजू ने नई दिल्ली में पुनर्निर्मित ई-नीलामी पोर्टल ‘बैंकनेट’ का शुभारंभ किया।
(2) 1,33,500 से अधिक संपत्तियों को नीलामी के लिए पहले ही नए पोर्टल पर स्थानांतरित किया जा चुका है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1) (b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)

व्याख्यात्मक उत्तर

  • 3 जनवरी, 2025 को वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवाएं विभाग(डीएफएस) के सचिव एम. नागराजू ने नई दिल्ली में पुनर्निर्मित ई-नीलामी पोर्टल ‘बैंकनेट’ का शुभारंभ किया।
  • इस पोर्टल का उद्देश्य बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा संपत्तियों की नीलामी को अधिक पारदर्शी, कुशल और डिजिटल रूप में आयोजित करना है।
  • यह पोर्टल संपत्तियों की बिक्री प्रक्रिया को सरल बनाता है, और उपयोगकर्ताओं को एक सुविधाजनक प्लेटफॉर्म प्रदान करता है, जहां वे विभिन्न संपत्तियों की नीलामी में भाग ले सकते हैं।
  • इस पोर्टल के माध्यम से संपत्ति की नीलामी में सुधार होगा, जिससे गैर-निष्पादित संपत्तियों (NPAs) की बिक्री में तेजी आएगी, और बैंकों की वित्तीय स्थिति में सुधार होगा।
  • ई-नीलामी पोर्टल पर सूचीबद्ध आवासीय संपत्तियों जैसे फ्लैट, स्वतंत्र घर और खुले भूखंडों के साथ-साथ वाणिज्यिक संपत्तियां, औद्योगिक भूमि और भवन, दुकानें, वाहन, संयंत्र और मशीनरी, कृषि और गैर-कृषि भूमि भी शामिल हैं।
  • 1,22,500 से अधिक संपत्तियों को नीलामी के लिए पहले ही नए पोर्टल पर स्थानांतरित किया जा चुका है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2089806

https://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/banking/dfs-secretary-launches-revamped-baanknet-portal-for-e-auction-of-properties-as-one-stop-destination/articleshow/116916895.cms?from=mdr

https://www.livemint.com/economy/baanknet-e-auction-properties-psbs-public-sector-banks-investor-dfs-secretary-m-nagarju-finmin-banking-portal-11735896700933.html