ई-कामर्स प्लेटफॉर्म ‘ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स’ (ONDC) के पायलट चरण का शुभारंभ

प्रश्न-ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के संबंध में निम्नवत कथनों पर विचार कीजिए।
1. अप्रैल‚ 2022 में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने पायलट स्तर पर इस प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया।
2. इस प्लेटफॉर्म का शुभारंभ भारत के पांच शहरों (दिल्ली‚ बंगलुरू‚ भोपाल‚ शिलांग और कोयंबटूर) में किया गया।
3. इस पहल का लक्ष्य पांच शहरों के 150 खुदरा विक्रेताओं को जोड़ना है।
उपरोक्त कथनों में कौन-सा सही है?
(a) केवल 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य

  • पहला उद्देश्य : दो बड़ी (अमेजन (Amozon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart)) बहुराष्ट्रीय ई-कॉमर्स कंपनियों के प्रभुत्व पर अंकुश लगाना।
  • पायलट चरण के मुख्य बिंदु-
  • उल्लेखनीय हैं कि भारत सरकार का लक्ष्य अगस्त‚ 2022 तक 100 शहरों में 30 मिलियन विक्रेताओं को इस प्लेटफॉर्म से जोड़ना।
  • भुगतान के लिए खरीददार/उपभोक्ता फोन पे और पेटीएम का उपयोग नेटवर्क में आने और विक्रेताओं से वस्तु क्रय में कर सकते हैं।
  • ONDC की इक्विटी में लगभग 20 संस्थाओं ने 255 करोड़ रुपये का योगदान दिया‚ जिसमें भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम और पंजाब नेशनल बैंक ने क्रमश: 25 करोड़ और 25 करोड़ रुपये का सर्वाधिक योगदान।
  • अन्य तथ्य : भारत में लगभग 4000 से अधिक छोटी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां हैं।
  • भारतीय ई-कामर्स बाजार के वर्ष 2026 तक बढ़कर लगभग 200 बिलियन अमेरिकी डॉलर होने की उम्मीद है।

लेखक-सुरेंद्र वर्मा

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/industry/services/retail/from-top-to-bottom-reliance-retail-plans-big-beauty-cosmetics-foray/articleshow/91604183.cms