ईरान और तीन यूरोपीय देशों के बीच परमाणु मुद्दे पर वार्ता

प्रश्न – जनवरी, 2025 में ईरान और तीन यूरोपीय देशों के बीच परमाणु मुद्दे पर वार्ता कहां आयोजित हुई?
(a) जिनेवा (b) दोहा
(c) अबू धाबी (d) बग़दाद
उत्तर – (a)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • जनवरी, 2025 में ईरान और तीन यूरोपीय देशों के बीच परमाणु मुद्दे पर वार्ता जिनेवा, स्विट्जरलैंड में आयोजित हुई
  • इस बैठक में ईरान, जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन के अलावा यूरोपीय संघ के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिए
  • यह बैठक ईरान के सहयोग की कमी के जवाब में अमरीकी समर्थन से ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी द्वारा प्रस्तावित मसौदा प्रस्ताव के बाद हुई
  • इस संबंध में अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के समक्ष 21 नवंबर, 2024 को प्रस्तुत प्रस्ताव 35 में से 19 मतों के साथ पारित हुआ था।
  • आईएईए ने रिपोर्ट दी है कि ईरान के पास इस समय 170 किलोग्राम यूरेनियम का भंडार है और वह ऐसी स्थिति में पहुंच रहा है कि इस भंडार में 90 प्रतिशत तक की वृद्धि हो सकती है।
  • ईरान भी इस बात का खंडन नहीं करता लेकिन उसका दावा है कि यूरेनियम इस्तेमाल शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए ही किया जाएगा।

लेखक- विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/international/iran-european-powers-to-hold-nuclear-talks-ahead-of-trump-return/article69094268.ece

https://ddnews.gov.in/en/iran-european-powers-to-resume-nuclear-talks-senior-diplomat/

https://www.dw.com/en/european-powers-resume-nuclear-talks-with-iran/a-71286107