ईकेए (EKA) ई-9

प्रश्न-अप्रैल‚ 2022 में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण और प्रौद्योगिकी कंपनी EKA ने किस शहर में अपनी पहली-9 मीटर शुद्ध इलेक्ट्रिक और शून्य-उत्सर्जन बस EKAE9 लांच किया?
(a) मुंबई
(b) बंगलुरू
(c) पुणे
(d) हैदराबाद
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • अप्रैल‚ 2022 में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण और प्रौद्योगिकी कंपनी ईकेए (EKA) ने पुणे में अपनी पहली 9- मीटर शुद्ध इलेक्ट्रिक और शून्य-उत्सर्जन बस ईकेए ‘(EKA) ई9’ लांच किया।
  • इस ई-बस का अनावरण महाराष्ट्र के पर्यटन एवं पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे और ईकेए एवं पिनेकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष सुधीर मेहता द्वारा पुणे वैकल्पिक ईंधन सम्मेलन में किया गया।
  • ईकेए (EKA), पिनेकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी है। इस बस में 2500 मिमी.चौडाई‚ 31+ डी+ व्हील चेयर के साथ यात्रियों के लिए पर्याप्त जगह है।
  • इसमें एक 200 किलोवॉट की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है‚ जो अधिक हॉर्सपावर और अधिक घर्षण शक्ति से लैस है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindubusinessline.com/news/eka-unveils-its-first-electric-bus-eka-e9/article65284398.ece