प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
(i) हाल ही में (7 अक्टूबर‚ 2023) हमास चरमपंथियों (आतंकी) द्वारा इस्राइल पर भीषण हमला किया गया‚ जिससे दोनों के मध्य पुराने विवाद ने संघर्ष का रूप धारण कर लिया है।
(ii) हमास‚ फिलिस्तीन का इस्लामिक चरमपंथी समूह है‚ जो गाजा पट्टी से संचालित होता है‚ तथा इसे अमेरिका सहित कई राष्ट्रों द्वारा आतंकवादी समूह घोषित किया गया है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) (i) तथा (ii) दोनों
(b) केवल (i)
(c) केवल (ii)
(d) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर – (a)
इस्राइल – हमास संघर्ष 2023
- 7 अक्टूबर‚ 2023 को हमास ने इस्राइल पर अप्रत्याशित रूप से आक्रमण कर दिया‚ जिससे दोनों के मध्य संघर्ष जारी है।
- यद्यपि इस्राइल सरकार द्वारा घोषणा किया गया है कि ’’युद्ध तब तक समाप्त नहीं होगा जब तक कि हमास के मिलिट्री इंफ्रास्ट्रक्चर को नष्ट नहीं कर देता है’’।
- हमास व इसकी मिलिट्री विंग को इस्राइल‚ अमेरिका‚ यूरोपियन यूनियन‚ ब्रिटेन और कई अन्य देशों ने आतंकवादी समूह घोषित कर रखा है।
अन्य महत्वपूर्ण तथ्य –
- हमास फिलिस्तीन का इस्लामिक चरमपंथी समूह (आतंकवादी संगठन) है‚ जो गा़जा पट्टी से संचालित होता है।
- वर्ष 1947 में संयुक्त राष्ट्र ने फिलिस्तीन को दो भागों में विभाजित कर दिया था‚ पहला अरब राज्य तथा दूसरा इस्राइल बना था।
- ध्यातव्य है कि फिलिस्तीन का अस्तित्व रोमन काल से ही माना जाता है।
- फिलिस्तीन के तहत वेस्ट बैंक और गा़जा पट्टी तथा पूर्वी येरुशलम और इस्राइल के कब्जे वाला पूरा क्षेत्र आता है।
- वर्ष 1948 में इस्राइल ने अपने को स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में घोषित किया था‚ परंतु इस्राइल के अस्तित्व को अस्वीकार करने वाले पूरे क्षेत्र को फिलिस्तीन के रूप में मान्यता देते हैं।
- इस्राइल‚ मिस्र और भूमध्य सागर की बीच जिस पट्टी को गा़जा पट्टी कहते हैं‚ वह 41 किलोमीटर लंबा और 10 किलोमीटर चौड़ा क्षेत्र है।
लेखक —नवनीत सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.theguardian.com/world/2023/oct/08/israel-hamas-gaza-palestinian-territories