प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
(i) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने रॉकेट इंजनों के लिए एक हल्का कार्बन-कार्बन (सी-सी) नोजल विकसित किया है‚ जो रॉकेट इंजन प्रौद्योगिकी में एक महत्वपूर्ण सफलता है।
(ii) सीसी नोजल की एक प्रमुख विशेषता इसकी सिलिकॉन कार्बाइड की विशेष एंटी-ऑक्सीकरण कोटिंग है‚ जो ऑक्सीकरण वातावरण में इसकी परिचालन सीमा को बढ़ाती है।
निम्नलिखित में कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) (i) तथा (ii) दोनों
(b) केवल (i)
(c) केवल (ii)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

- उल्लेखनीय है कि कार्बन-कार्बन (सी-सी) नोजल की एक प्रमुख विशेषता इसकी सिलिकॉन कार्बाइड की विशेष एंटी-ऑक्सीकरण कोटिंग है‚ जो ऑक्सीकरण वाले वातावरण में इसकी परिचालन सीमा को बढ़ाती है।
- इसरो के अनुसार‚ इस नई तकनीक से निर्मित नोजल का उपयोग विशेष रूप से वर्कहॉर्स (Workhorse) लांचर धु्रवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV) के लिए किया जा सकेगा।
- इस प्रतिस्थापन से PSLV की पेलोड क्षमता 15 किलोग्राम तक बढ़ने का अनुमान है‚ जो अंतरिक्ष अभियानों के लिए एक उल्लेखनीय वृद्धि है।
लेखक – नवनीत सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.isro.gov.in/ISRO_Develops_Lightweight_Carbon_Carbon_Nozzle_for_Rocket_Engines.html