इसरो के पीएसएलवी-C28 का सफल प्रक्षेपण

ISRO successfully launches C28 PSLV

प्रश्न-हाल ही में इसरो द्वारा ब्रिटेन के कितने उपग्रहों के साथ पीएसलएलवी-सी 28 (PSLV-C28) का सफल प्रक्षेपण किया गया?
(a) 5
(b) 6
(c) 3
(d) 4
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 10 जुलाई, 2015 को ‘भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन’ (ISRO) ने सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा से ब्रिटेन के 5 उपग्रहों के साथ पीएसएलवी-सी 28 (PSLV-C28) का सफल प्रक्षेपण किया।
  • यह पीएसएलवी (PSLV) की लगातार 29वीं सफल उड़ान थी।
  • इन पांच उपग्रहों का कुल भार 1440 किलोग्राम है।
  • उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन की सरे सैटेलाइट टेक्नोलॉजी लिमिटेड (SSTL) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहयोगी कंपनी डीएमसी इंटरनेशनल इमेजिंग (DMCII) तथा इसरो की वाणिज्यिक इकाई अंतरिक्ष निगम लि. (Antrix Corporation Limited) के बीच हुए समझौते के तहत इन उपग्रहों का प्रक्षेपण किया गया।
  • इन उपग्रहों को 647 किलोमीटर की ऊंचाई पर सूर्य तुल्यकालिक कक्षा में स्थापित किया गया।
  • पीएसएलवी-सी 28 ने अपनी इस उड़ान के तहत ब्रिटेन के सरे सेटेलाइट टेक्नोलॉजी लि. द्वारा निर्मित पृथ्वी के खास क्षेत्र पर नजर रखने वाले 3 एक ही प्रकार के डीएमसी (DMC 3) उपग्रह तथा 2 छोटे उपग्रह प्रक्षेपित।
  • गौरतलब है कि पीएसएलवी (PSLV) ने वर्ष 1994-2015 के दौरान अब तक कुल 32.04 टन के 77 उपग्रह प्रक्षेपित किए हैं।
  • इनमें से 4.64 टन (लगभग 14%) के 45 उपग्रह विदेशी ग्राहकों के हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=38767
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=123159
HTTP://WWW.ISRO.GOV.IN/UPDATE/10-JUL-2015/PSLV-SUCCESSFULLY-LAUNCHES-FIVE-SATELLITES-UK
http://abpnews.abplive.in/ind/2015/07/11/article646290.ece/India-launches-heaviest-commercial-space-mission-ever-5-UK-satellites-put-into-orbit