इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय‚ भारत सरकार और आर्मेनिया गणराज्य के उच्च तकनीक उद्योग मंत्रालय के मध्य समझौता

प्रश्न – 13 सितंबर‚ 2023 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने डिजिटल परिवर्तन के लिए पूरी जनसंख्या के पैमाने पर कार्यान्वित सफल डिजिटल समाधानों को साझा करने के क्षेत्र में सहयोग पर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय‚ भारत सरकार और आर्मेनिया गणराज्य के उच्च तकनीक उद्योग मंत्रालय के बीच हुए समझौता-ज्ञापन को मंजूरी दी। इस समझौता-ज्ञापन की अवधि कितनी है?
(a) 2 वर्ष (b) 3 वर्ष
(c) 4 वर्ष (d) 5 वर्ष
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

  • इस समझौता-ज्ञापन में विचार की गई गतिविधियों को उनके प्रशासन के नियमित परिचालन आवंटन के माध्यम से वित्तपोषित किया जाएगा।
  • डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना (डीपीआई) के क्षेत्र में दोनों जी 2 जी और बी 2 बी द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाया जाएगा।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1956912