प्रश्न – निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. 20 नवंबर 2024 को इराक में चार दशक बाद पहली राष्ट्रीय जनगणना शुरू हुई, जिसका उद्देश्य आधुनिक डेटा संग्रह और विकास योजना को बढ़ावा देना है।
2.इराक़ में पिछली राष्ट्रव्यापी जनगणना वर्ष 1987 में हुई थी। इसके बाद वर्ष 1997 में एक और जनगणना आयोजित की गई थी, लेकिन इसमें इराक़ के कुर्द क्षेत्र को शामिल नहीं किया गया था।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) (1) और (2) दोनों (b) केवल (1)
(c) केवल (2) (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
व्याख्यात्मक उत्तर
- कब – 20 नवंबर 2024
- उद्देश्य – देश की डेटा संग्रहण और योजना बनाने की प्रक्रिया को आधुनिक बनाना
- महत्व – इराक़ के जनसांख्यिकीय, सामाजिक और आर्थिक परिदृश्य का एक विस्तृत और सटीक आंकड़ा एकत्रित करना
- विशेषता – 1987 के बाद से अपनी पहली राष्ट्रव्यापी जनसंख्या जनगणना शुरू की (लगभग चार दशकों बाद)
- इराक ने 1920 में पहली जनगणना के बाद से कई बार जनगणना की है, जो ब्रिटिश अधिकारियों द्वारा कराई गई थी।
- 1947 में चौथी जनगणना के बाद, इराकी राजशाही ने हर 10 साल में जनगणना कराने का कानून बनाया।
- इराक़ में पिछली राष्ट्रव्यापी जनगणना 1987 में हुई थी। इसके बाद, 1997 में एक और जनगणना आयोजित की गई थी, लेकिन इसमें इराक़ के कुर्द क्षेत्र को शामिल नहीं किया गया था।
लेखक- नवनीत सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.aljazeera.com/news/2024/11/20/iraq-conducts-first-national-census-in-nearly-40-years
https://www.reuters.com/world/middle-east/iraq-hold-first-nationwide-census-since-1987-2024-11-19/