इयोन मॉर्गन

प्रश्न – 13 फरवरी‚ 2023 को इयोन मॉर्गन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की। उनके क्रिकेट कॅरियर के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) मॉर्गन ने अपने अंतरराष्ट्रीय कॅरियर में 16 टेस्ट‚ 248 एकदिवसीय और 115 टी-20 मैच खेले।
(b) अगस्त‚ 2006 में उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में पदार्पण किया।
(c) वर्ष 2019 में उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने पहली बार आईसीसी विश्व कप (वनडे) जीता था।
(d) उन्होंने 126 एकदिवसीय मैचों में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कप्तानी की।
उत्तर – (b)

  • 13 फरवरी‚ 2023 को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की।
  • मॉर्गन का अंतराष्ट्रीय कॅरियर वर्ष 2006 से 2022 तक रहा।
  • उन्होंने अंतिम मैच दक्षिण अफ्रीका टी-20 लीग के सेमीफाइनल में पॉर्ल रॉयल्स की तरफ से खेला।
  • जून‚ 2022 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
  • मॉर्गन ने 248 वनडे मैचों में से 225 इंग्लैंड की तरफ से और 23 आयरलैंड की तरफ से खेले।
  • वर्ष 2019 में आईसीसी विश्व कप (वनडे) का खिताब इंग्लैंड ने उनकी कप्तानी में जीता था।
  • इस विश्व कप में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को पराजित कर पहली बार विश्व कप का खिताब जीता था।
  • मॉर्गन इंग्लैंड की तरफ से सबसे अधिक एकदिवसीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं।
  • एकदिवसीय मैचों में इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड मॉर्गन के नाम है।
  • वह इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक टी-20 रन बनाने के मामले में जोस बटलर के बाद दूसरे स्थान पर हैं।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.espncricinfo.com/story/england-news-eoin-morgan-announces-retirement-from-all-forms-of-cricket-aged-36-1358710