इयान बेल

ian bell

प्रश्न-हाल ही में ओडीआई क्रिकेट से संन्यास लेने वाले इयान बेल किस देश के हैं?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) इंग्लैंड
(c) न्यूजीलैंड
(d) अफगानिस्तान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 28 अगस्त, 2015 को इंग्लैंड के बल्लेबाज इयान बेल ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
  • इन्होंने अपने एकदिवसीय क्रिकेट कॅरियर की शुरूआत जिम्बाब्वे के खिलाफ 28 नवम्बर, 2004 को हरारे (जिम्बाब्वे) में की थी जबकि अंतिम ओडीआई मैच अफगानिस्तान के खिलाफ मार्च, 2015 में सिडनी में खेला।
  • इन्होंने ओडीआई के 161 मैचों की 157 पारी में 37.87 की औसत से कुल 5416 रन बनाए।
  • इन्होंने ओडीआई में 141 रन का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होबार्ट में बनाया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.cricbuzz.com/cricket-news/74431/ian-bell-confirms-odi-retirement
http://www.espncricinfo.com/england/content/player/9062.html