इमैनुरल मैक्रों

प्रश्न-हाल ही में इमैनुएल मैक्रो किस देश के दोबारा राष्ट्रपति चुने गए?
(a) स्पेन
(b) जर्मनी
(c) फ्रांस
(d) मैक्सिको
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • अप्रैल‚ 2022 में इमैनुएल मैक्रों फ्रांस के दोबारा राष्ट्रपति चुने गए।
  • उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी दक्षिण-पंथी नेता मरीन लो पेन के हराया।
  • उन्होंने लगभग 58.55 प्रतिशत प्राप्त हुए‚ जबकि मरीन ली पेन को लगभग 41.45 प्रतिशत मत प्राप्त हुए।
  • ये विगत 20 वषार्ें में पहली बार है कि फ्रांस में किसी राष्ट्रपति को दोबारा चुना गया हो।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.bbc.com/news/world-europe-61209058

https://www.cnn.com/2022/04/24/europe/french-election-results-macron-le-pen-intl/index.html