प्रश्न-हाल ही में इफ्को तथा इंडियन पोटाश लि. (आईपीएल) के द्वारा संयुक्त रूप से जॉर्डन की सबसे बड़ी खनन कंपनी में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी का क्रय किया गया?
(a) 37 प्रतिशत
(b) 42 प्रतिशत
(c) 30 प्रतिशत
(d) 35 प्रतिशत
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
- मई, 2018 को इफ्को तथा इंडियन पोटाश लिमिटेड (आईपीएल) के द्वारा जॉर्डन की सबसे बड़ी खनन कंपनी में 37 प्रतिशत की हिस्सेदारी का क्रय किया गया।
- 37 प्रतिशत की इस हिस्सेदारी का क्रय (अधिग्रहण) 900 करोड़ रुपए में किया गया।
- ये शेयर ब्रुनेई इन्वेस्टमेंट एजेंसी की इकाई कामिल होल्डिंग्स से क्रय किया गया।
- कामिल होल्डिंग्स, जॉडर्न फॉस्फेट माइंस कंपनी (जेपीएमसी) में सबसे ब़डी शेयर धारक है और जेपीएमसी, जॉर्डन की सबसे बड़ी खनन कंपनी है।
- इस सौदे से भारतीय किसानों की फॉस्फेटिक भंडारण सुरक्षा सुनिश्चित होगी और देश में उर्वरकों के संतुलित इस्तेमाल में मदद मिलेगी।
- ध्यातव्य है कि फॉस्फेटिक उर्वरक के लिए भारत आयात पर निर्भर है।
- देश की सबसे बड़ी पोटाश उर्वरक आयातक आईपीएल ने जेपीएमसी में 27 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है।
- जबकि, इफ्को ने अपनी अनुषंगी ‘किसान इंटरनेशनल ट्रेडिंग’ के जरिए जेपीएमसी में दस प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है।
- इफ्को का पहले से ही संयुक्त उद्यम ‘जॉर्डन इंडिया फर्टिलाइजर कंपनी’ (जिफ्को) है।
- इसमें उसकी 52 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि जेपीएमसी के पास 48 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindubusinessline.com/companies/iffco-ipl-acquire-37-stake-in-jordan-phosphate-mines-for-rs-900-cr/article24012208.ece
https://www.chemarc.com/content/indian-potash-ltd-and-iffco-buy-37-stake-in-top-jordan-mining-firm/5b0cdd83d04ee50d542a0dc6
https://www.punjabkesari.in/business/news/iffco-ipl-buy-37-stake-in-jordan-s-largest-mining-firm-for-809715