इन्फोसिस ने किया नोआ कंसल्टिंग का अधिग्रहण

Infosys to Acquire Noah Consulting

प्रश्न-इन्फोसिस कंपनी संबंधित हैः-
(a) तेल-गैस उत्पादन से
(b) अंतरिक्ष अनुसंधान से
(c) सूचना प्रौद्योगिकी से
(d) मोबाइल फोन सेवा से
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 19 अक्टूबर, 2015 को इन्फोसिस कंपनी द्वारा एक निश्चित समझौते के तहत अमेरिका की नोआ कंसल्टिंग के अधिग्रहण की घोषणा की गई।
  • इन्फोसिस के निदेशक बोर्ड ने नोआ कंसल्टिंग की 100% हिस्सेदारी खरीदने को अनुमति प्रदान करके इस अधिग्रहण पर अपनी मंजूरी दी।
  • अधिग्रहण की कुल राशि 7 करोड़ डॉलर (लगभग 453.5 करोड़ रुपये) है। जिसका नकद भुगतान किया जायेगा।
  • अधिग्रहण पूरी तरह नकद सौदे में किया गया है।
  • इन्फोसिस के कार्यकारी उपाध्यक्ष राजेश मूर्ति के अनुसार ‘इस अधिग्रहण के साथ हम वैश्विक स्तर पर तेल एवं गैस कंपनियों को प्रबंधकीय सेवा प्रस्तुत करने की स्थिति में होंगे।
  • नोआ तेल-गैस क्षेत्र में कंसल्टिंग सेवाएं देने वाली एक महत्त्वपूर्ण कंपनी के रूप में जानी जाती है जिसके लम्बे अनुभव एवं अग्रणी तकनीक का पूरा-पूरा लाभ इन्फोसिस को मिलेगा।
  • यह अधिग्रहण वित्तीय वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही के अंत तक पूरा होने की बात कही गई है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.infosys.com/newsroom/press-releases/Pages/infosys-acquire-noah-consulting.aspx
http://www.noah-consulting.com/press/infosys-consulting-to-acquire-noah-consulting
http://hindi.business-standard.com/storypage.php?autono=109845