इजिप्ट इंटरनेशनल, 2025

प्रश्न – 18 अक्टूबर, 2025 को संपन्न बैडमिंटन प्रतियोगिता इजिप्ट इंटरनेशनल, 2025 के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1 .पुरुष एकल का खिताब शियाओडोंग शेंग (कनाडा) ने जीता है।
2.महिला एकल का खिताब मेघना रेड्डी (भारत) ने जीता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (b)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 14 – 18 अक्टूबर, 2025 के मध्य बैडमिंटन प्रतियोगिता इजिप्ट इंटरनेशनल, 2025 का आयोजन काहिरा, मिस्र में किया गया।
  • प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे –
  • पुरुष एकल
  • विजेता– जियोवानी टोटी (इटली)
  • उपविजेता– शियाओडोंग शेंग (कनाडा)
  • महिला एकल
  • विजेता– मेघना रेड्डी (भारत)
  • उपविजेता– जोआन एनजी (मलेशिया)
  • पुरुष युगल
  • विजेता- कोसीला मैमेरी और यूसेफ साबरी मेडेल (दोनों अल्जीरिया)
  • उपविजेता–अशरफ डैनियल एमडी ज़कारिया और एम. अरिफिन नाज़री एमडी ज़कारिया (दोनों मलेशिया)
  • महिला युगल
  • विजेता– लूसी अमिगुएट और कैरोलीन राक्लोज़ (दोनों स्विट्ज़रलैंड)
  • उपविजेता– कर्स्टन डी विट और मीर्ते लूज़ (दोनों नीदरलैंड्स)
  • मिश्रित युगल
  • विजेता- कोसीला मैमेरी और तनिना वायलेट मैमेरी (दोनों अल्जीरिया)
  • उपविजेता– एमेरिक टोरेस (फ्रांस) और कर्स्टन डी विट (नीदरलैंड्स)

लेखक- विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://bwfbadminton.com/tournament/5531/egypt-international-2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *