इंफोसिस फाउंडेशन इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज‚ 2023

प्रश्न – 29 अक्टूबर‚ 2023 को संपन्न बैडमिंटन प्रतियोगिता इंफोसिस फाउंडेशन इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज‚ 2023 के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) पुरुष एकल का खिताब सतीश कुमार करुणाकरण ने जीता है।
(b) महिला एकल का खिताब उन्नति हुडा ने जीता है।
(c) पुरुष युगल का खिताब हरिहरन अम्सकरुनन और रुबन कुमार रेथिनसाबपति की जोड़ी ने जीता है।
(d) महिला युगल का खिताब मिकू शिगेटा और माया तागुची की जोड़ी ने जीता है।
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://bwfbadminton.com/results/4837/infosys-foundation-india-international-challenge-2023/podium