इंफोसिस द्वारा वोंगडूडी का अधिग्रहण

प्रश्न-हाल ही में इंफोसिस द्वारा कितनी राशि में वोंगडूडी का अधिग्रहण किया गया?
(a) 75 मिलियन डॉलर
(b) 80 मिलियन डॉलर
(c) 85 मिलियन डॉलर
(d) 90 मिलियन डॉलर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 30 मई, 2018 को देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस द्वारा अमेरिका स्थित ‘वोंगडूडी’ के अधिग्रहण की पुष्टि की गई।
  • ‘वोंगडूडी होल्डिंग कंपनी’ एक अमेरिकी डिजिटल क्रिएटिव एवं कंज्यूमर इनसाइट्स एजेंसी है।
  • इंफोसिस के बोर्ड ने वोंगडूडी को खरीदने का प्रस्ताव 13 अप्रैल, 2018 को में ही पारित कर दिया था।
  • यह सौदा इंफोसिस के डिजिटल स्टूडियो के विश्वव्यापी नेटवर्क के विस्तार में मददगार होगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.infosys.com/newsroom/press-releases/Pages/award-winning-creative-consumer.aspx
https://www.livemint.com/Companies/apU5xKmecz1kdSaYuLEsgN/Infosys-completes-75-million-acquisition-of-WongDoody.html
https://economictimes.indiatimes.com/tech/ites/infosys-completes-acquisition-of-us-based-wongdoody/articleshow/64381247.cms