प्रश्न – हाल ही में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) का 38वां स्थापना दिवस कब मनाया गया?
(a) 17 मार्च (b) 20 मार्च
(c) 15 मार्च (d) 13 मार्च
उत्तर – (a)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 17 मार्च, 2025 को में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) का 38वां स्थापना दिवस मनाया गया
- इस अवसर पर 17-19 मार्च, 2025 को नई दिल्ली स्थित आईजीएनसीए के समवेत सभागार में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया
- इस कार्यक्रम में प्रख्यात कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी गयी
- इस कार्यक्रम में प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति और सांस्कृतिक क्षेत्र के दिग्गज शामिल हुए , जिनमें पूर्व राज्यसभा सांसद और आईजीएनसीए ट्रस्टी पद्म विभूषण डॉ. सोनल मानसिंह, आईजीएनसीए अध्यक्ष पद्म भूषण श्री राम बहादुर राय और आईजीएनसीए ट्रस्टी पद्म विभूषण डॉ. पद्मा सुब्रमण्यम प्रमुख हैं।
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) के बारे में –
- यह संस्कृति मंत्रालय,भारत सरकार के तहत नई दिल्ली में स्थित एक स्वायत्त संस्थान है
- इसकी स्थापना वर्ष 1985 में हुई थी
- यह देश के कला के क्षेत्र में अनुसंधान, शैक्षणिक अनुसंधान और प्रसार के केंद्र के रूप में कार्य करता है
लेखक- विवेक त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2111739
https://indianculture.gov.in/MoCorganization/indira-gandhi-national-ce