प्रश्न – इंडिया रैंकिंग्स‚ 2024’ से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
- यह राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग रूपरेखा (NIRF) के तहत देश के उच्च शिक्षण संस्थानों की राष्ट्रीय स्तर पर जारी एक रैंकिंग है।
- इसमें समग्र श्रेणी में आईआईटी बॉम्बे को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
- भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बंगलुरू‚ विश्वविद्यालयों की श्रेणी में शीर्ष स्थान पर रहा
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1) एवं (3)
(b) केवल (2) एवं (3)
(c) केवल (1) एवं (2)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –
समग्र (Overall) श्रेणी में शीर्ष 5 संस्थान-
1. आईआईटी मद्रास‚ चेन्नई‚ तमिलनाडु
2. भारतीय विज्ञान संस्थान‚ बंगलुरू‚ कर्नाटक
3. आईआईटी बॉम्बे‚ मुंबई‚ महाराष्ट्र
4. आईआईटी दिल्ली‚ नई दिल्ली
5. आईआईटी कानपुर‚ उत्तर प्रदेश
विश्वविद्यालयों की श्रेणी में शीर्ष 5 संस्थान-
1. भारतीय विज्ञान संस्थान‚ बंगलुरू‚ कर्नाटक
2. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU)‚ नई दिल्ली‚
3. जामिया मिलिया इस्लामिया‚ नई दिल्ली
4. मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन‚ मणिपाल‚ कर्नाटक 5. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी‚ (BHU) वाराणसी‚ उत्तर प्रदेश
कॉलेजों की श्रेणी में 3 शीर्ष संस्थान
1. हिंदू‚ कॉलेज‚ दिल्ली
2. मिरांडा हाउस‚ दिल्ली
3. सेंट (St) स्टीफंस कॉलेज
अनुसंधान की श्रेणी में 3 शीर्ष संस्थान
1. भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC) बंगलुरू‚ कर्नाटक
2. आईआईटी मद्रास‚ चेन्नई-तमिलनाडु
3. आईआईटी दिल्ली‚ नई दिल्ली‚
इंजीनियरिंग श्रेणी में 3 शीर्ष संस्थान
1. आईआईटी‚ मद्रास
2. आईआईटी दिल्ली
3. आईआईटी बॉम्बे
प्रबंधन श्रेणी में 3 शीर्ष संस्थान
1. आईआईएम अहमदाबाद‚ गुजरात
2. आईआईएम बंगलुरू‚ कर्नाटक
3. आईआईएम कोझिकोड‚ केरल
फॉर्मेसी श्रेणी में शीर्ष 3 संस्थान
1. जामिया हमदर्द‚ नई दिल्ली
2. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च‚ हैदराबाद
3. बिरला इंस्टीट्यूट टेव्नâालॉजी एंड साइंस पिलानी‚ (राजस्थान)
मेडिकल श्रेणी में 3 शीर्ष संस्थान ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च चंडीगढ़
1. एम्स दिल्ली‚ नई दिल्ली
2. पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च चंडीगढ़
3. क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर
लॉ (Law) श्रेणी में शीर्ष 3 संस्थान
1. नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी‚ बंगलुरू
2. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी‚ नई दिल्ली
3. नालसार यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ‚ हैदराबाद
डेंटल श्रेणी में 3 शीर्ष संस्थान-
1. सवीथा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेव्निâकल साइंसेज‚ चेन्नई‚ तमिलनाडु
2. मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज‚ मणिपाल‚ (कर्नाटक)
3. मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज‚ दिल्ली
आर्किटेक्चर एवं प्लानिंग श्रेणी में 3 शीर्ष संस्थान-
1. आईआईटी रूड़की (उत्तराखंड)
2. आईआईटी खड़गपुर (पश्चिम बंगाल)
3. एनआईटी कालीकट कोझिकोड‚ (केरल)
एग्रीकल्चर एवं एलाइड सेक्टर श्रेणी में 3 शीर्ष संस्थान
1. इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट ICAR, नई दिल्ली
2. ICAR-नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट‚ करनाल‚ हरियाणा
3. पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी
नवाचार श्रेणी में 3 शीर्ष संस्थान
1. आईआईटी बॉम्बे
2. आईआईटी मद्रास
3. आईआईटी हैदराबाद
ओपन यूनिवर्सिटी श्रेणी- 3 शीर्ष संस्थान
1. इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU), नई दिल्ली
2. नेताजी सुभाष ओपन यूनिवर्सिटी‚ कोलकाता
3. डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी‚ अहमदाबाद
स्किल यूनिवर्सिटी श्रेणी में 3 शीर्ष संस्थान
1. सिम्बॉसिस स्किल्स एंड प्रोफेसनल यूनिवर्सिटी‚ पुणे
2. श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी‚ पलवल (हरियाणा)
3. भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी जयपुर‚ राजस्थान
स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी श्रेणी में शीर्ष 3 संस्थान
1. अन्ना यूनिवर्सिटी‚ चेन्नई
2. जादवपुर यूनिवर्सिटी‚ कोलकाता
3. सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी‚ पुणे
लेखक- विवेक त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.nirfindia.org/Rankings/2024/Ranking.html
https://www.nirfindia.org/Home/About
https://www.nirfindia.org/nirfpdfcdn/2024/pdf/Report/IR2024_Report.pdf