प्रश्न – बैडमिंटन प्रतियोगिता इंडिया ओपन‚ 2023 के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) 17-22 जनवरी‚ 2023 तक इंडिया ओपन‚ 2023 का आयोजन नई दिल्ली में किया गया।
(b) पुरुष एकल का खिताब थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसर्न ने जीता।
(c) महिला एकल का खिताब दक्षिण कोरिया की अन से योंग ने जीता।
(d) महिला युगल का खिताब आरोन चिया और सोह वुई यिक की मलेशियाई जोड़ी ने जीता।
उत्तर – (d)
- कुनलावुत वितिदसर्न ने अपने कैरियर में पहला सुपर 750 टूर्नामेंट का खिताब जीता है।
- अन से -योंग‚ इंडिया ओपन जीतने वाली पहली कोरियाई बैडमिंटन खिलाड़ी बन गई हैं।
लेखक-विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…
https://bwfworldtour.bwfbadminton.com/tournament/4700/yonex-sunrise-india-open-2023/results/draw/ms