प्रश्न – 6 मार्च, 2025 को इंडियाएआई मिशन के वर्षगांठ समारोह में किस केंद्रीय मंत्री ने कई प्रमुख पहलों की शुरुआत की?
(a) धर्मेंद्र प्रधान (b) अश्विनी वैष्णव
(c) नितिन गडकरी (d) पीयूष गोयल
उत्तर – (b)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 6 मार्च, 2025 को केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी, रेलवे और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में इंडियाएआई मिशन के वर्षगांठ समारोह के दौरान इंडियाएआई मिशन के तहत कई प्रमुख पहलों की शुरुआत की।
- नई शुरू की गई पहलों में एआईकोशा: इंडियाएआई डेटासेट प्लेटफॉर्म (AI Kosha: India AI Datasets Platform), एआई कंप्यूट पोर्टल, सार्वजनिक क्षेत्र के अधिकारियों के लिए एआई योग्यता ढांचा, आईजीओटी-एआई मिशन कर्मयोगी, स्टेशन एफ के साथ इंडियाएआई स्टार्टअप ग्लोबल एक्सेलेरेशन प्रोग्राम, इंडियाएआई एप्लिकेशन डेवलपमेंट इनिशिएटिव और इंडियाएआई फ्यूचरस्किल्स शामिल हैं।
- इन पहलों का उद्देश्य एआई- आधारित अनुसंधान, नवाचार और कौशल विकास को मजबूत करना है।
प्रश्न – इंडियाएआई मिशन के तहत शुरू किए गए “एआईकोशा: इंडियाएआई डेटासेट प्लेटफॉर्म” का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(a) डेटा एन्क्रिप्शन को बढ़ावा देना
(b) एआई नवाचार के लिए डेटासेट, मॉडल और उपयोग मामलों का भंडार प्रदान करना
(c) सार्वजनिक क्षेत्र के अधिकारियों को एआई में प्रशिक्षित करना
(d) स्टार्टअप्स के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना
उत्तर – (b)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 6 मार्च, 2025 को लॉन्च किया गया एआईकोशा: इंडियाएआई डेटासेट प्लेटफॉर्म, एक सुरक्षित प्लेटफार्म है।
- यह एआई नवाचार को बढ़ावा देने के लिए डाेटासेट, मॉडल और उपयोग मामलों (Use Cases) का भंडार प्रदान करता है।
- इसमें एआई सैंडबॉक्स (AI Sandbox) की सुविधा है, जिसमें इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट एनवायरनमेंट (IDE), टूल्स और ट्यूटोरियल्स शामिल हैं।
- इस प्लेटफॉर्म में कंटेंट की खोज में आने से जुड़ी क्षमता (कंटेंट डिस्कवरेबिलिटी), डेटासेट की एआई रेडीनेस स्कोरिंग, अनुमति आधारित एक्सेस और सुरक्षा तंत्र जैसे डेटा एन्क्रिप्शन जैसे कि रेस्ट और इन मोशन, सुरक्षित एपीआई और दुर्भावनापूर्ण ट्रैफिक को रीयल-टाइम फिल्टर करने के लिए फायरवॉल जैसी सुविधाएं हैं।
प्रश्न – प्रश्न – निम्नलिखित में से कौन-सा उच्चतम और मध्यम श्रेणी का GPU नहीं है, जो इंडियाएआई कंप्यूट पोर्टल के तहत उपलब्ध होगा?
(a) एनविडिया एच100 (b) एएमडी एमआई 300 एक्स
(c) इंटेल गॉडी 2 (d) एडब्ल्यूएस पेनियम
उत्तर – (d)
व्याख्यात्मक उत्तर
- इंडियाएआई कंप्यूट पोर्टल एआई कंप्यूट, नेटवर्क, स्टोरेज, प्लेटफॉर्म और क्लाउड सेवाओं को किफायती दरों पर उपलब्ध कराएगा।
- यह पोर्टल उच्चतम और मध्यम श्रेणी के जीपीयू (GPU) जैसे एनविडिया एच100, एच200, ए100, एल40एस और एल4, एएमडी एमआई 300एक्स और 325एक्स, इंटेल गॉडी 2, एडब्ल्यूएस टेनियम और इन्फेरेंटिया के साथ-साथ नेटवर्क और स्टोरेज सेवाओं तक आसान पहुंच की सुविधा प्रदान करेगा, जिससे लागत प्रभावी एआई विकास क्षमताएं और नवाचार सुनिश्चित होंगे।
- योग्य एआई उपयोगकर्ताओं को क्लाउड पर एआई कंप्यूट सेवाओं पर 40% तक सब्सिडी मिलेगी।
- सरकारी अधिकारियों के लिए लॉन्च किए गए एआई कंपेटेंसी फ्रेमवर्क का उद्देश्य एआई नीतियों को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए क्षमता निर्माण करना है।
- आईजीओटी कर्मयोगी प्लेटफॉर्म पर एआईआधारित व्यक्तिगत कंटेंट रिकमेंडेशन सिस्टम को लॉन्च किया गया, जिससे सरकारी अधिकारियों के लिए सीखने की प्रक्रिया आसान और प्रभावी होगी।
- भारत सरकार ने स्टेशन एफ (फ्रांस) और एचईसी पेरिस के सहयोग से 4 महीने का वैश्विक स्टार्टअप एक्सेलेरेशन प्रोग्राम लॉन्च किया है।
- इसमें 10 भारतीय एआई स्टार्टअप्स को पेरिस में ट्रेनिंग और नेटवर्किंग के अवसर मिलेंगे।
- भारत में एआई स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए इंडियाएआई फ्यूचरस्किल्स फेलोशिप लॉन्च की गई।
- इसमें आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य प्रमुख संस्थानों के छात्रों को एआई अनुसंधान में सहायता दी जाएगी।
लेखक- विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…