इंडियन प्रीमियर लीग (IPL), 2022

प्रश्न-इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)‚ 2022 के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) आईपीएल‚ 2022 का खिताब गुजरात टाइट्‌ंस ने जीता है।
(b) पर्पल कैप (सर्वाधिक विकेट लेने वाला खिलाड़ी) युजवेंद्र चहल को प्रदान की गई है।
(c) आरेंज कैप (सर्वाधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी) जोस बटलर को प्रदान की गई है।
(d) पेटीएम फेयर प्ले अवॉर्ड-गुजरात टाइटंस ने जीता है।
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य

  • 26 मार्च‚ 2022 से 29 मई‚ 2022 के मध्य भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा प्रशासित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी-20 क्रिकेट लीग का 15वां संस्करण भारत में आयोजित हुआ।
  • प्रतिभागी टीमें-(10), चेन्नई सुपर किंग्स‚ दिल्ली कैपिटल्स‚ गुजरात टाइटंस‚ कोलकाता नाइट राइडर्स‚ लखनऊ सुपर जाएंट्‌स‚ मुंबई इंडियंस‚ पंजाब किंग्स‚ राजस्थान रॉयल्स‚ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद
  • इस आईपीएल में शामिल 2 नई टीमें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्‌स थीं।
  • प्रायोजक-टाटा समूह
  • फाइनल मैच-नरेंद्र मोदी स्टेडियम‚ अहमदाबाद‚ गुजरात
  • फाइनल मंच में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से पराजित कर खिताब जीता।
  • गुजरात टाइटंस ने पहली बार इस लीग का खिताब जीता है।
  • साथ ही गुजरात टाइटंस इस लीग का खिताब जीतने वाली आईपीएल की 7वीं फ्रेंचाइजी टीम बन गई है।
  • गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने फाइनल मैच में 30 गेंदों पर 34 रन बनाए और 3 विकेट लिए।
  • फाइनल में हार्दिक पांड्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
  • राजस्थान रॉयल्स के बैटर जोस बटलर ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुने गए।
  • फाइनल में राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए 9 विकेट खोकर 130 रन बनाए।
  • यह लक्ष्य गुजरात टाइटंस ने 18.1 ओवर में 3 विकेट पर 133 रन बनाकर हासिल कर लिया।
  • शुभमन गिल ने छक्का लगाकर गुजरात को विजयी बनाया थी।
  • अरामको आरेंज कैप (सर्वाधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी)-जोस बटलर (17 मैचों में 863 रन)‚ राजस्थान रॉयल्स
  • अरामको पर्पल कैप (सर्वाधिक विकेट लेने वाला खिलाड़ी) युजवेंद्र चहल (17 मैचों में 27 विकेट)‚ राजस्थान रॉयल्स

अन्य प्रदत्त पुरस्कार

  • इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन-उमरान मलिक (सनराइजर्स हैदराबाद)
  • पेटीएम फेयर प्ले अवॉर्ड-राजस्थान रॉयल्स
  • परफेक्ट कैच ऑफ द सीजन-एविन लुईस (लखनऊ सुपर जाएंट्‌स)
  • स्विगी इंस्टामार्ट फॉस्टेस्ट डिलीवरी ऑफ द सीजन-लॉकी फॉर्ग्युसन (गुजरात टाइटंस)
  • ड्रीम 11 गेंमचेंजर ऑफ द सीजन-जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स)
  • पंच सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन-दिनेश कार्तिक (रॉयल चैलेंजर्स‚ बैंगलोर)
  • अनएकेडमी लेट्‌स क्रैक इट सिक्सेस ऑफ द सीजन (सर्वाधिक छक्के) जोस बटलर (45 छक्के)‚ राजस्थान रॉयल्स
  • रुपये ऑन द गो फोर ऑफ द सीजन (सर्वाधिक चौके)-जोस बटलर (83 चौके)‚ राजस्थान रॉयल्स
  • क्रेड पॉवर प्लेयर ऑफ द सीजन-जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स)
  • अपस्टॉक्स मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन-जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स)
  • जोस बटलर ने कुल 6 पुरस्कार जीते हैं।
  • फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध इस सीजन की सबसे तेज गेंद (157.3 किमी./घंटा) फेंकने का रिकॉर्ड बनाया।
  • भारतीय तेज गेंदबाजों में जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (सनराइजर्स हैदराबाद) इस सीजन में 157 किमी./घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले दूसरे गेंदबाज रहे।
  • सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर (नाबाद 140 रन) लखनऊ सुपर जाएंट्‌स के क्विंटन डी कॉक ने बनाए।
  • इस आईपीएल सीजन में पहला शतक राजस्थान रॉयल्स के कप्तान जोस बटलर राहुल ने लगाया।
  • इस सीजन में सर्वाधिक 4 शतक राजस्थान रॉयल्स के बैटर जोस बटलर ने लगाए।
  • इस आईपीएल सीजन में पहला शतक लखनऊ सुपर जाएंट्‌स के कप्तान के.एल. राहुल ने लगाया।
  • इस सीजन में सर्वाधिक 4 शतक राजस्थान रॉयल्स के बैटर जोस बटलर ने लगाए।
  • सबसे तेज शतक (49 बॉल पर 112 रन) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अनकैप्ड खिलाड़ी रजत पाटीदार ने बनाए।
  • रजत पाटीदार प्ले ऑफ में सबसे अधिक रन बनाने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं।
  • साथ ही वह आरसीबी के लिए प्लेऑफ मुकाबले में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं।
  • इस सीजन में सबसे तेज अर्धशतक (14 गेंद पर 56 रन) कोलकाता नाइट राइडर्स के पैट कमिंस ने मुंबई इंडियंस के विरुद्ध बनाया।
  • सर्वाधिक कैच (17 मैचों में 17 कैच) राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग ने लिए।
  • सीजन का उच्च स्कोर राजस्थान रॉयल्स (20 ओवर में 222/2) दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध बनाया।
  • सबसे बड़ी जीत चेन्नई सुपर किंग्स (97 रन से जीत) ने दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध हासिल की।
  • सबसे बड़ी रनों की साझेदारी क्विंटन डी कॉक और के.एल. राहुल के बीच (210 रनों की साझेदारी) कोलकाता नाइट राइडर्स के विरुद्ध हुई।
  • राजस्थान रॉयल्स के प्रसिद्ध कृष्णन ने सर्वाधिक डॉट बॉल डाली।
  • सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फीगर मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (5/10) का रहा।
  • राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर ने सर्वाधिक चौके (83 चौके) लगाए।
  • सबसे अच्छा बैटिंग औसत गुजरात टाइट्‌ंस के डेविड मिलर (68.71) का रहा।
  • हार्दिक पांड्या आईपीएल फाइनल में 3 विकेट और 30 से अधिक रन बनाने वाले पहले कप्तान है।
  • आईपीएल फाइनल से पूर्व मैदान पर 66 मीटर लंबी और 42 मीटर चौड़ी क्रिकेट जर्सी को प्रदर्शित किया गया है‚ जिसे सबसे बड़ी क्रिकेट जर्सी के रूप में गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है।
  • इस जर्सी पर 10 टीमों के लोगो लगाए गए हैं और साथ में लिखा है-‘आईपीएल के 15 साल’।
  • पहली बार आईपीएल के फाइनल मैच को 1.4 लाख से अधिक लोगों ने देखा।
  • आईपीएल विजेता को 20 करोड़ रुपये‚ उपविजेता को 13 करोड़ रुपये‚ तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 7 व 6.5 करोड़ रुपये की ईनामी राशि प्रदान की गई।
  • जोस बटलर ने प्ले ऑफ में सर्वाधिक रन बनाए।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.iplt20.com/matches/results/men/2022