प्रश्न-17 मई‚ 2022 को मध्य प्रदेश के किस शहर में इंटरनेशनल टोमेटो कॉन्क्लेव‚ 2022 का आयोजन किया गया?
(a) इंदौर
(b) भोपाल
(c) रायसेन
(d) सागर
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य
- 17 मई‚ 2022 को मध्य प्रदेश के भोपाल में स्थित आमेर ग्रीन होटल में इंटरनेशनल टोमेटो कॉन्क्लेव‚ 2022 का आयोजन किया गया।
- इसका आयोजन मध्य प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा पहली बार नीदरलैंड्स ऐंबेसी और सॉलीडरीडाड के सहयोग से किया गया।
- इस कॉन्क्लेव में अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रख्यात वैज्ञानिकों‚ निर्यातकों एवं प्रसंस्करणकर्ताओं ने भाग लिया।
- पीएम-एफएमई (पीएम फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग इंटरप्राइजेज) योजना के तहत ‘एक जिला-एक उत्पाद’ के अंतर्गत प्रदेश के 11 जिलों-अशोक नगर‚ दामोह‚ झाबुआ‚ कटनी‚ रायसेन‚ सागर‚ सतना‚ शिवपुरी‚ दतिया‚ सिंगरौली एवं अनूपपुर का चयन टमाटर उत्पादक जिलों के रूप में किया गया है।
- मध्य प्रदेश में वर्तमान में लगभग 90 हजार 971 हेक्टेयर में 26 लाख 55 हजार मीट्रिक टन टमाटर का उत्पादन किया जा रहा है।
- इस कॉन्क्लेव का मुख्य उद्देश्य आय में अधिक वृद्धि की संभावनाओं हेतु मूल्य संवर्धन से उत्पादकों को अवगत कराना था।
लेखक-विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.indianemployees.com/news/details/international-tomato-conclave-in-bhopal-today