आवास एवं शहरी विकास निगम लिमिटेड (हुडको)

प्रश्न – 18 अप्रैल‚ 2024 को आवास एवं शहरी विकास निगम लिमिटेड (हुडको) को ‘नवरत्न’ का दर्जा प्रदान किया गया। इस संस्थान को कब मिनीरत्न का दर्जा प्रदान किया था?
(a) वर्ष 2004 में
(b) वर्ष 2006 में
(c) वर्ष 2008 में
(d) वर्ष 2010 में
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

  • इस संस्था को वर्ष 1991 में आवास विकास में योगदान के लिए यूएन-हैबिटेट स्क्रॉल ऑफ ऑनर पुरस्कार मिला था।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.valueresearchonline.com/stories/C4497764-1EB5-44D1-8596-4E30EEE42A62/news-announcement/

https://hudco.org.in/writereaddata/PublicNotice/Navratna-180424.pdf

https://hudco.org.in/Site/FormTemplete/frmTemp1PLargeTC1C.aspx?MnId=7&ParentID=6

https://hudco.org.in/writereaddata/ar91.pdf