आर. वेंकटरमणी

प्रश्न – 26 सितंबर, 2025 को वरिष्ठ अधिवक्ता आर. वेंकटरमणी को कितने वर्ष के लिए पुनः भारत का महान्यायवादी नियुक्त किया गया ?
(a) 1 वर्ष (b) .3 वर्ष
(c) 2 वर्ष (d) 4 वर्ष
उत्तर – (c)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 26 सितंबर, 2025 को केंद्र सरकार ने वरिष्ठ अधिवक्ता आर. वेंकटरमणी को 2 वर्ष के लिए पुनः भारत का महान्यायवादी (Attorney General of India) नियुक्त किया
  • उन्हें 1 अक्टूबर ,2025 से देश के शीर्ष विधि अधिकारी के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है।
  • उनका वर्तमान तीन साल का कार्यकाल 30 सितंबर को समाप्त हो रहा था।
  • 30 सितंबर, 2022 को वरिष्ठ विधिवेत्ता के.के. वेणुगोपाल का स्थान लेते हुए भारत का महान्यायवादी का पदभार ग्रहण किया।
  • अटार्नी जनरल भारतीय संविधान के अनुच्छेद 76 के तहत एक संवैधानिक पद है
  • यह केंद्र सरकार की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है।
  • एजी को देश की किसी भी अदालत में पेश होने का अधिकार प्राप्त है।
  • सरकारी मुकदमों को निपटाने के अलावा, अटॉर्नी जनरल जटिल कानूनी मुद्दों पर सरकार को सलाह भी देते हैं।
  • वह संसद के किसी भी सदन की कार्यवाही में भाग ले सकता है, लेकिन वोट नहीं दे सकता है

लेखक- विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/r-venkataramani-re-appointed-as-attorney-general/article70099598.ece

https://www.hindustantimes.com/india-news/r-venkataramani-s-term-as-attorney-general-of-india-extended-by-two-years-101758955923876.html