प्रश्न-हाल ही में संपन्न आर्मी पोलो चैंपियनशिप का खिताब किसने जीता?
(a) 61 कैवेलरी
(b) आर्टिलरी कॉर्प्स
(c) 62 कैवेलरी
(d) आर्मर्ड कॉर्प्स
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
- आर्मी पोलो चैंपियनशिप, 2017 नई दिल्ली में संपन्न। (31 जनवरी से 24 फरवरी, 2017)
- स्थान-दिल्ली कैंट आर्मी इक्यूस्टेरियन सेंटर पोलो ग्राउंड
- प्रतियोगिता परिणाम
- विजेता-61 कैवेलरी
- उपविजेता-आर्मी सर्विस कॉर्प्स
- चैंपियनशिप में आर्टिलरी कॉर्प्स, रीमाउंट और वेटेनरी कॉर्प्स तथा आर्मर्ड कॉर्प्स ने प्रतिभाग किया।
- 10 वर्षों के अंतराल के बाद आर्मी पोलो चैंपियनशिप को वर्ष 2015 में पुनः प्रारंभ किया गया है।
संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=158678
http://www.aninews.in/newsdetail-Mg/MzAxNDQ3/61-cavalry-bags-army-polo-championship.html
http://www.shramjeevijournalist.com/english-news/61-cavalry-bags-the-army-polo-championship/