आरबीएल बैंक के नए एमडी और सीईओ

प्रश्न-जून‚ 2022 में कौन आरबीएल बैंक के नए एमडी और सीईओ बनें?
(a) विश्ववीर अहूजा
(b) आर. सुब्रमण्य कुमार
(c) राहुल सचान
(d) राजीव गर्गे
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • जून‚ 2022 में आर. सुब्रमण्य कुमार आरबीएल बैंक के नए प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त हुए।
  • कार्यकाल-3 वर्ष।
  • इस पद पर वह बैंक के अंतरिम एमडी और सीईओ राजीव अहूजा का स्थान लेंगे।
  • वह इंडियन ओवरसीज बैंक के पूर्व प्रबंधन निदेशक और सीओ थे।
  • वह DHFL के प्रशासक भी रह चुके है।
  • RBL बैंक के बारे में
  • यह एक निजी क्षेत्र का बैंक हैं।
  • स्थापना-1943
  • मुख्यालय-मुंबई।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.businesstoday.in/latest/trends/story/who-is-rbl-banks-new-md-ceo-r-subramaniakumar-heres-all-you-need-to-know-337430-2022-06-13