प्रश्न-4 मई‚ 2022 को भारतीय रिजर्व बैंक ने नीतिगत रेपो दर में कितने आधार अंकों की बढ़ोत्तरी की है?
(a) 25
(b) 40
(c) 35
(d) 50
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य
- 4 मई‚ 2022 को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नीतिगत रेपो दर में 40 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है।
- इसके साथ ही रेपो दर 4.40 प्रतिशत हो गई।
- यह वृद्धि तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।
- गौरतलब है कि वर्तमान आर्थिक स्थिति के आकलन के आधार पर मौद्रिक नीति समिति ने रेपो दर में वृद्धि का निर्णय लिया।
- उल्लेखनीय है कि रेपो दर ब्याज की वह दर है जिस पर आरबीआई वाणिज्यिक बैंकों को ऋण देता है।
- इस निर्णय से मुद्रास्फीति को अपेक्षित स्तर तक बनाए रखने रखने में मदद मिलेगी।
- इस निर्णय के परिणामस्वरूप स्थायी जमा सुविधा (SDF) दर 4.15 प्रतिशत और सीमांत स्थायी सुविधा (MSF) दर और बैंक दर 4.65 प्रतिशत हो गई है।
लेखक –विवेक कुमार त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.rbi.org.in/Scripts/BS_PressReleaseDisplay.aspx?prid=53652