आयुर्वेद ज्ञान नैपुण्य पहल (अग्नि)

प्रश्न – आयुर्वेद ज्ञान नैपुण्य पहल (अग्नि) के संबंध में निम्न कथनों पर विचार करें-
(i) नवंबर‚ 2023 में केंद्रीय आयुर्वेदीय विज्ञान अनुसंधान परिषद‚ आयुष मंत्रालय ने आयुर्वेद ज्ञान नैपुण्य पहल (अग्नि) की शुरुआत की।
(ii) इस पहल का लक्ष्य आयुर्वेद चिकित्सकों को रोग से जुड़ी विभिन्न स्थितियों में उनके नवीन अभ्यासों (प्रथाओं) और अनुभवों की जानकारी देने हेतु एक मंच प्रदान करना है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i)
(b) केवल (ii)
(c) (i) एवं (ii) दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

लेखक -विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1978865