आयरनमैन ट्रायथलॉन

प्रश्न-निम्नलिखित में से भारतीय रेलवे से संबद्ध किस खिलाड़ी ने आयरनमैन ट्रायथलॉन (IRONMAN TRiathlon) को पूरा कर इतिहास रच दिया है?
(a) श्रेयस होसुर
(b) प्रियंका सिंह
(c) उदय बोभटे
(d) सत्यभामा डी‚ सूजा
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य

  • अन्य तथ्य-
  • 5 जून‚ 2022 को भारतीय रेलवे लेखा सेवा (IRAS) अधिकारी श्रेयस होसुर ने विश्व के सबसे कठिन एकल दिवसीय खेल आयोजन द आयरनमैन ट्रायथलॉन पूरा कर लिया।
  • यह प्रतियोगिता जर्मनी के हैम्बर्ग में संपन्न हुई थी।
  • इस प्रतियोगिता में 3.8 किमी. तैराकी‚ 180 किमी. साइकिल चलाना और 42.2 किमी. दौड़ शामिल है।
  • होसुर ने यह सभी प्रतियोगिताएं कुल 13 घंटे 26 मिनट में पूरी कर ली थी।
  • उल्लेखनीय हैि क इस इंवेट के फिनिशर लोकप्रिय रूप से ‘आयरनमैन’ के रूप में जाने जाते है।
  • प्रतियोगिता के प्रथम चरण में प्रतिभागी सर्वप्रथम हैम्बर्ग झील के ठंडे पानी में सुबह 6:30 बजे 3.8 किमी. तैरना शुरू करते हैं।
  • द्वितीय एवं तृतीय चरणों में क्रमश: साइकिलिंग एवं मैराथन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है।

लेखक-राजेश त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.hindustantimes.com/india-news/moment-of-pride-shreyas-g-hosur-becomes-first-railway-officer-to-complete-ironman-triathlon-101654680402878.html