प्रश्न – मार्च, 2025 में आपातकालीन अरब लीग शिखर सम्मेलन, 2025 कहां आयोजित हुई ?
(a) काहिरा (b) अबू धाबी
(c) रियाद (d) क़तर
उत्तर – (a)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 4 मार्च, 2025 को आपातकालीन अरब लीग शिखर सम्मेलन, 2025 काहिरा , मिस्र में आयोजित हुई।
- यह सम्मेलन फिलिस्तीनियों को उनकी भूमि से बाहर निकालने की अमेरिकी राष्ट्रपति की धमकियों और इजरायल के प्रधानमंत्री की युद्ध विराम को नष्ट करने और गाजा पर नरसंहार युद्ध फिर से शुरू करने की इच्छा का मुकाबला करने हेतु आयोजित किया था
- इस सम्मेलन के दौरान अरब लीग के नेताओं ने 53 अरब डॉलर के गाजा के पुनर्निर्माण की योजना प्रस्तुत की।
- अरब लीग का गठन 22 मार्च, 1945 को काहिरा, मिस्र में किया गया था।
- अरब लीग में वर्तमान में 22 देश- अल्जीरिया, बहरीन, कोमोरोस, जिबूती, मिस्र, इराक, जॉर्डन, कुवैत, लेबनान, लीबिया, मॉरिटानिया, मोरक्को, ओमान, फिलिस्तीन, कतर, सऊदी अरब, सोमालिया, सूडान, सीरिया, ट्यूनीशिया, संयुक्त अरब अमीरात और यमन शामिल हैं।
लेखक- विवेक त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…
https://indianexpress.com/arhttps://www.bbc.com/news/articles/cjd32xyjg4eo
ticle/explained/explained-global/egypt-gaza-reconstruction-plan-arab-league-israel-9870359/
https://www.bbc.com/news/articles/cjd32xyjg4eo
https://www.aljazeera.com/news/2025/3/4/what-is-egypts-plan-for-the-reconstruction-of-gaza