आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचा गठबंधन

प्रश्न-अप्रैल‚ 2022 में भारत समर्थित आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचा गठबंधन (CDRI) में कौन-सा देश शामिल हुआ?
(a) श्रीलंका
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) मालदीव
(d) मेडागास्कर
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य

  • सीडीआरआई लक्ष्य : जलवायु परिवर्तन के प्रतिकूल प्रभावों से निपटने के लिए छोटे द्वीपीय देशों की मदद करना।
  • इसका उद्देश्य : सतत विकास सुनिश्चित करने के लिए जलवायु और आपदा जोखिमों के लिए बुनियादी ढांचा प्रणालियों के लिए लचीलेपन को बढ़ावा देना है।
  • सनद रहे मेडागास्कर में भारतीय मूल के लगभग 17‚500 लोग रहते हैं‚ जिनमें ज्यादातर गुजरात से हैं।

सुरेन्द्र वर्मा

संबंधित लिंक भी देखें…

https://theprint.in/india/madagascar-joins-india-backed-coalition-for-disaster-resilient-infrastructure/905722/