आकाशवाणी कोकराझार में 10 किलोवाट एफएम ट्रांसमीटर का वर्चुअल उद्घाटन

प्रश्न – 3 जनवरी, 2025 को आकाशवाणी केन्द्र कोकराझार में उद्घाटन किए गए 10 किलोवाट एफएम ट्रांसमीटर से किस क्षेत्र के लगभग 30 लाख लोग लाभान्वित होंगे?
(a) कोकराझार, धुबरी, बोंगाईगांव और चिरांग
(b) गुवाहाटी, दिसपुर, तिनसुकिया और गोलाघाट
(c) दरांग, बारपेटा, नागांव और सोनितपुर
(d) धुबरी, बोंगाईगांव, चिरांग और बक्सा
उत्तर – (a)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 3 जनवरी, 2025 को आकाशवाणी केन्द्र कोकराझार में 10 किलोवाट एफएम ट्रांसमीटर का गुवाहाटी से वर्चुअल उद्घाटन किया गया।
  • नवनिर्मित ट्रांसमीटर 70 किलोमीटर के दायरे में उच्च गुणवत्ता वाले एफएम प्रसारण प्रदान करेगा।
  • इस उच्च-शक्ति एफएम ट्रांसमीटर से क्षेत्र के लगभग 30 लाख लोगों को लाभ होगा, जो कोकराझार, धुबरी, बोंगाईगांव और चिरांग के आसपास के जिलों में निवासरत हैं।
  • इसके माध्यम से आकाशवाणी कोकराझार किसानों, युवाओं और अन्य स्थानीय समुदायों से अधिक प्रभावी ढंग से जुड़ सकेगा, और अपने शैक्षिक, सूचनात्मक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रभाव को बढ़ा सकेगा।
  • यह नया ट्रांसमीटर बोडो लोक संगीत, राजबोंगशी गीतों और अन्य जनजातीय धुनों के प्रसारण में भी वृद्धि करेगा, जिससे इस क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण और प्रचार-प्रसार हो सकेगा।
  • उद्घाटन समारोह में असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य; रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव और असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा उपस्थित थे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2089973

https://timesofindia.indiatimes.com/city/guwahati/ib-minister-inaugurates-fm-transmitter-at-akashvani-kokrajhar/articleshow/116924412.cms

https://assamtimes.org/node/23322