प्रश्न-भारतीय नौसेना ने अभी हाल में ही किस युद्धस्रोत को सेवानिवृत्त किया-
(a) आईएनएस आयुध
(b) आईएनएस चक्र
(c) आईएनएस गोदावरी
(d) आईएनएस कावेरी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
- 23 दिसंबर, 2015 को भारतीय नौसेना में 32 वर्ष तक कार्य करने के पश्चात देश के पहले स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित युद्धपोत आई.एन.एस. गोदावरी को सेवानिवृत्त कर दिया गया।
- इस युद्धपोत को 10 दिसंबर, 1983 में सेना में कमीशन दिया गया था।
- यह युद्धपोत अपने तीन दशक के महत्वपूर्ण सेवा काल में विभिन्न अभियानों का अंग रहा जिसमें वर्ष 1988 में मालदीव में तख्तापलट रोकने के लिए किया गया ‘ऑपरेशन कैक्टस’ प्रमुख था।
संबंधित लिंक भी देखें…
http://indiannavy.nic.in/hi/content/first-indigenously-designed-and-built-frigate-ins-godavari-decommissioned