आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर

प्रश्न – 16 अक्टूबर‚ 2024 को कौन-सी महिला क्रिकेटर आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं?
(a) अंजुम चोपड़ा (b) झूलन गोस्वामी
(c) नीतू डेविड (d) डायना एडुल्जी
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • एबी डिविलयर्स को शामिल किया गया है- 115वें स्थान पर
  • नीतू डेविड (अंतरराष्ट्रीय कैरियर)
  • 10 टेस्ट और 97 एकदिवसीय मैच खेले
  • एकदिवसीय क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाली पहली भारतीय महिला गेंदबाज
  • टेस्ट मैच की पारी में 53 रन देकर 8 विकेट लेने का रिकॉर्ड

लेखक -विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.icc-cricket.com/hall-of-fame/hall-of-famers/hall-of-famer-neetu-david?appview=true

https://www.espncricinfo.com/cricketers/neetu-david-53912

https://timesofindia.indiatimes.com/sports/cricket/news/neetu-david-becomes-second-indian-woman-to-be-inducted-into-icc-hall-of-fame/articleshow/114282228.cms